होली पर ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग को देखते हुए लिया फैसला, तीन मार्च से चलेगी उपासना एक्सप्रेस

होली पर ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग को देखते हुए उत्तर रेलवे ने विभिन्न कारणों से कैंसिल चल रही कुछ ट्रेनों को चलाने का निर्णय ले लिया है। उपासना एक्सप्रेस को तीन मार्च से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पहले 31 मार्च तक कैंसिल थी। उपासना एक्सप्रेस बुधवार और शनिवार को दून पहुंचती है। दोनों दिन रात करीब साढ़े दस बजे इसे देहरादून से हावड़ा के लिए रवाना किया जाता है।


 

देहरादून स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि होली की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में बढ़ रही वेटिंग को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इसके अलावा हफ्ते में तीन दिन चलने वाली गोरखपुर-मुज्जफरपुर जाने वाली राफ्ती गंगा एक्सप्रेस में तीन स्लीपर कोच और हावड़ा एक्सप्रेस में एक एसी और एक स्लीपर कोच बढ़ाने के लिए रेल मंडल मुख्यालय मुरादाबाद को प्रस्ताव भेज दिया है।