कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक राज्य में कोरोना के केवल चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
लाइव अपडेट:
- पीएम मोदी की ओर से देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की सूचना मिलते ही लोग घर से भाग निकले। मेडिकल स्टोर और किराने की दुकानों पर भीड़ लगनी शुरू हो गई।देहरादून में कई लोगों को पुलिस ने फिर घर वापस भेजा।
- हरिद्वार में लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर कनखल पुलिस ने चार लोगों को गिफ्तार किया। इन लोगों ने नियमों का पालन नहीं और साथ ही क्षेत्र की शांतिभंग करने का प्रयास भी किया। कनखल पुलिस ने चार युवक अभिषेक पुत्र तिलक राज निवासी सेक्टर 25 पानीपत हरियाणा हॉल पता दादूबाग कनखल आश्रम के सामने, भाऊक तनेजा पुत्र शिव दयाल तनेजा निवासी कृष्णानगर कनखल, नवनीत सिंह पुत्र ध्यान सिंह निवासी कृष्णानगर कनखल, अनूप सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी भागीरथी पुरम न्यू टिहरी हॉल प ता वैष्णवी प्रॉपर्टी निकट बंगाली अस्पताल को गिरफ्तार कर लिया।
-लॉकडाउन के बीच पिथौरागढ़ में पुलिस और एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से आवाजाही के लिए लगाए गए तार काट दिए हैं। दोनों देशों की सीमाएं बंद होने से इस समय लोग काली नदी से अवैध रूप से आवागमन कर रहे हैं। कोरोना की आशंका को लेकर यह कदम उठाया गया है।
- हल्द्वानी में लॉक डाउन के दौरान रोडवेज बस स्टेशन पर प्रशासन द्वारा पर अल्मोड़ा व दनिया जाने वाले यात्रियों के लिए के लिए दो बसें लगाई गई। लॉक डाउन के दौरान हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
- अल्मोड़ा के चौखुटिया में मालदीव से पहुंचे चंदन सिंह नेगी के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित रतन के नेतृत्व में टीम ने जांच की। सभी रिपोर्ट व कागजात भी चैक किए। बताया कि कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए है। चौदह दिन तक घर से बाहर न निकलने के सख्त निर्देश दिए है। चौखुटिया तहसील क्षेत्र में विदेश से आए कुल छह लोगों में से तीन की मॉनिटरिंग हो रही है। जबकि तीन लोग दिल्ली में मौजूद हैं।
- हाईकोर्ट सहित प्रदेश के सभी न्यायालयों में चार अप्रैल तक अवकाश घोषित। इस अवधि में कोर्ट पूर्णतः बंद रहेंगे। अर्जेंट मामले दाखिल हो सकेंगे, जैसा अन्य अवकाशों में होता है। 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हाईकोर्ट में होने वाला अवकाश वर्तमान अवकाश में समायोजित होगा। हाईकोर्ट में एक अप्रैल तक अवकाश रहेगा। दो, तीन को रामनवमी वाली छुट्टी होगी तब चार को कोर्ट खुलेगा।
- हरिद्वार में उज्जैन से आए 12 यात्री 3 दिन पहले अस्थि विसर्जन करने आए थे, गाड़ियां बंद हो जाने के चलते घर नहीं लौट पा रहे हैं। प्रशासन को अपनी पीड़ा बताई। एसडीएम समस्या का समाधान कराने में जुटी।
- देहरादून में आवश्यक खाद्य पदार्थों को लेकर स्थानीय दुकानदार परेशान हैं। जिला प्रशासन कर रहा पर्याप्त राशन का दावा, लेकिन दुकानदारों को बाजार से पर्याप्त राशन नही मिल रहा। आटा, तेल, नमक की कमी बताई जा रही है।
- इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की जनता से अपील की है कि घर पर बैठें, अपने परिवार के साथ हंसी ठिठोली करें। अगले दस दिन तक प्रण करें कि घर से बाहर नहीं निकलेंगे और अपने परिवार के साथ समय गुजारेंगे। इस दौरान उन्होंने अपील की कि दस दिन परिवार के साथ अच्छे क्षण अपने फोन पर कैप्चर करें और साझा करें। कहा कि समाज नहीं तो कम से कम अपने परिवार के लिए घर से बाहर न निकलें।